खदान में विस्फोट से 8 घायल, गुस्साएं लोगों ने लगाई आग, लाखों का हुआ नुकसान

12/3/2018 1:51:44 PM

दतिया: बड़ी खद्दान को तोड़ने के लिए डायनामाइट विस्फोट करने से एक बड़ा हादसा हो गया। विस्फोट से लगभग 20 से 30 किलो के पत्थर उचटकर आसपास  के लोगों के घरों में जाकर गिरे जिससे घरों पर लगी टीन की चादरें और दीवारें टूट गई। विस्फोट से आठ लोग घायल हुए हैं जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।



जानकारी के अनुसार, झांसी हाईवे का निर्माण कर रही कंपनी ने जब बड़े प्थर को तोड़ने के लिए विस्फोट किया तो पत्थर टूटकर आसपास रह रहे लोगों को जाकर लगे। घायलों में ज्यादातर बच्चे हैं। जिससे लोग भड़क उठे और विस्फोट कर रहे कर्मचारियों को पीट दिया और ब्लॉस्टिंग मशीन में आग लगा दी। डंपर में भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद गुस्साए लोग सीधे डायमंड कंस्ट्रक्शन कंपनी के डामर बनाने वाले प्लांट पर पहुंचे और स्टाफ से मारपीट की। आग प्लांट की मैस में पहुंच गई, जहां रखे करीब एक दर्जन सिलेंडर भी चपेट में आ गए। इससे बाहर रखे वाहन भी जल गए। करीब एक घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। तब तक रोलर, 4-5 चार पहिया वाहन, 3 डंपर जल गए। ग्रामीणों ने शाम को हाईवे पर चक्काजाम भी किया।जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को भरोसा दिलाया कि मामले की निरपक्ष जांच की जाएगी। उसके बाद ही आरोपियों पर कार्यवाही भी की जाएगी। 
 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR