MP के रतलाम में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 5 जांच समिति गठित

5/4/2020 12:53:55 PM

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में अवैध जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई, और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले को लेकर SP गौरव तिवारी ने बताया शनिवार और रविवार इन लोगों को शराब पीने के बाद हालत बिगड़ने पर रतलाम जिला चिकित्सालय में लाया गया था। इसको लेकर प्रशासन ने जांच समिति बना ली है।  



SP गौरव तिवारी ने बताया कि 8 लोगों की मौत के बाद प्रशान ने 5 समितियां बनाई हैं। जिसमें कुल 25 अधिकारियों को शामिल किया गया है। ये सभी टीमें जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कार्रवाई करेंगी। वहीं 8 मौतों के बाद ये सवाल भी खड़ा हो रहा है कि जब लॉकडाउन चल रहा था तो शराब कैसे बिक रही थीं। 



SP गौरव तिवारी ने बताया कि रतलाम जिले के नामली थाना क्षेत्र के रहने वाले ये लोग तीन-तीन के समूह में ग्राम पंचेड़ एवं ग्राम भड़वासा से उल्टी, घबराहट एवं धुंधला दिखने की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचे थे।, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर के साथ मैंने दोनों ही गांवों का दौरा किया और पीड़ित के परिजन एवं ग्रामीणों से चर्चा की, औऱ फिर जिला अस्पताल में भी दोनों से चर्चा की।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar