8 साल के बच्चे ने मोबाइल बैटरी पर चार्जर की जगह लगा दी बिजली की तार, ब्लास्ट होने से गंभीर घायल

4/8/2022 2:57:33 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में एक नाबालिग मासूम बच्चे के मोबाइल की बैटरी फटने से घायल होने का मामला सामने आया है जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे गवालियर मेडिकल रेफर कर दिया गया।

मोबाइल बैटरी को डायरेक्ट करंट जोड़ा…
घटना सिटी कोतवाली थाना के नजरबाग इलाके की है, जहां चिंटू खान का 8 साल का बच्चा इस्तखार खान मोबाइल की बैटरी से खेल रहा था। खेलते समय इतस्कार ने मोबाइल की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार्जर न लगाकर डायरेक्ट बिजली के तार लगा दिए जिससे डायरेक्ट पवार सफ्लाई होने से बैटरी ब्लास्ट हो गई।



बच्चे की आंख में गंभीर चोट…
जिला अस्पताल के डॉक्टर चाईल्ड स्पेसलिस्ट जीएल अहिरवार ने बताया कि बच्चे की दाहिनी आंख में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज यहां हो पाना संभव नहीं था तो प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु ग्वालियर मेडिकल रेफर किया है।

जनहित में अपील…
जनहित में बच्चों और उनके अभिभावकों से अपील है कि अपने बच्चों को मोबाइल और इस तरह के उपकरण से दूर रखें उन्हें बेफिजूल की क्रिएविटी करने से रोका जाए। इससे उन्हें जान का खतरा और नुकसान हो सकता है।

meena

This news is Content Writer meena