दैनिक वेतनभोगी कर्मी के बैंकखाते से सेलरी के 8800 निकले

6/14/2021 11:59:41 PM

बड़वानी(संदीप कुशवाहा): आए दिन साइबर अपराध के नए नए मामले और नित नए तरीके सामने आते जा रहे हैं। बड़वानी जिले के सेंधवा नगर पालिका में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी राधेश्याम सोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ जो कि हैरान करने वाला है राधेश्याम सोनी ने आज रविवार को मीडिया को बताया कि उनके बैंक खाते से दो दिन पहले अलग-अलग तीन ट्रांजैक्शन में उनके पूरे महीने की तनख्वाह 8800 रुपए किसी ने निकाल लिए। मोबाइल पर बेलेंस कटने के एसएमएस आते ही सोनी अपने खाते वाली एक्सिस बैंक पहुंचे लेकिन बैंक मैनेजर के सामने भी उनके खाते से 300 ओर कट गए बैंक मैनेजर ने बताया कि रतलाम  जावरा के एटीएम से यह पैसे निकले हैं।

जब उन्होंने बताया कि उनका एटीएम तो उनके पास से तो बैंक मैनेजर ने उनसे कहा कि शायद आपके एटीएम का क्लोन बनाकर किसी ने पैसे निकाल लिए फिर राधेश्याम सोनी का कहना है कि उनके द्वारा सेंधवा शहर थाने पर इस संबंध में शिकायत की गई है और वह चाहते हैं कि जल्द उनका पैसा रिकवर हो वह कहते हैं  उनके खाते की कोई जानकारी या कोई भी ओटीपी नंबर शेयर नहीं करा फिर कैसे उनका एटीएम क्लोन बन गया यह हैरान करने वाला है। पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। आए दिन होने वाले साइबर अपराध से लोगों को बचाने के लिए अब जरूरत इस बात की है कि सरकार कोई ठोस नीति बनाएं ताकि ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके और ऐसे अपराध से लोग बच सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News