MP में एक दिन में 9 कोरोना मरीजों ने तोड़ा दम, इंदौर में रफ्तार पड़ी धीमी, जानिए अपने जिले का हाल

2/4/2022 6:15:33 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश के इंदौर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 3 फरवरी के कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 892 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10108 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें 9113  नेगेटिव है, वही रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 81 है। साथ ही आज 3 की मृत्यु दर्ज की गई है जिसके बाद आज तक कुल मृतकों की संख्या 1440 संक्रमित मरीज़ों की मृत्यु हो चुकी है। ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 8828 हो गई है।1652 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

 

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना से हालात सुधर रहे हैं। धीरे धीरे संक्रमितों के नए आकड़ें में गिरावट आ रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9 संक्रमितों की मौत होना किसी बड़े खतरे की घंटी लग रही है। हालांकि 24 घंटे में 6516 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें भोपाल में 1288, इंदौर में 892 और जबलपुर में 446 नए केस मिले। 

इसके अलावा अन्य जिलों की बात करें तो सागर में 186, सिवनी में 155, उज्जैन में 150, सीहोर में 171, होशंगाबाद में 165, रायसेन में 134, ग्वालियर में 129, शिवपुरी में 120, विदिशा में 132, धार में 130, छतरपुर में 119, दमोह में 108 खरगोन में 115 और राजगढ़ में 108 नए मरीज मिले हैं।

meena

This news is Content Writer meena