आचार संहिता उल्लंघन मामले में बरी हुए 9 पूर्व और वर्तमान विधायक

12/25/2018 2:47:29 PM

छतरपुर: चुनाव आचार संहिता का डर भले ही अधिकारियों और जनता के कामों पर दिखाई देता हो, लेकिन नेताओं को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। पिछले 50 दिनों में 9 मौजूदा और पूर्व विधायक आचार संहिता के समय उन पर दर्ज आपराधिक मामलों में बरी हो गए हैं। सभी मुकदमों में एक ही बात सामने आ रही है कि, आरोप लगाने वाला कोई भी सबूत पेश कर पाने में नाकाम रहा और ज्यादातर गवाह पहले दिए गए बयानों से मुकर गए।


 
बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आचार संहिता की कुल आठ हजार शिकायतें चुनाव आयोग को मिली थीं। इनमें 7500 से अधिक शिकायतों का निराकरण तत्काल कर दिया गया। बाकी में वैधानिक कार्यवाही जारी है। पूरे राज्य में 100 से अधिक एफआईआर भी दर्ज हैं। चुनाव आचार संहिता के दौरान जिन लोगों पर मामले दर्ज हुए थे उनको लेकर सभी फैसले भोपाल स्थित सांसद-विधायकों के लिए गठित स्पेशल कोर्ट ने किए हैं। इन नेताओं में गौरीशंकर बिसेन (भाजपा), बालाघाट  ,गोपाल सिंह चौहान (कांग्रेस), चंदेरी, कंकर मुंजारे (सपा), बालाघाट, बृजेंद्र तिवारी (भाजपा), भितरवार, नरेंद्र कुशवाह (भाजपा), भिंड भी शामिल हैं

Vikas kumar

This news is Vikas kumar