उड़ता इंदौर ! 22 लाख की ड्रग्स से साथ पकड़े 9 तस्कर

12/22/2020 7:01:23 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में ड्रग्स माफियाओं और पेडलर्स पर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने ड्रग्स बेचने वाले 5 पेडलर्स को पकड़ा जिनसे करीब 15 लाख की ड्रग्स बरामद की गई। इसके अलावा पुलिस ने 4 लोगों को ड्रग्स खरीदने के मामले भी गिरफ्तार किया।



डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने पत्रकवार्ता में बताया, की क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर बेचने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनसे 120 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई जिसकी क़ीमत करीब 12 लाख रुपए है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे राजस्थान से ये ड्रग्स लेकर इंदौर में सप्लाय करने आए थे।वही पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस द्वारा पूछताछ कर और भी अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने की संभावना जता रही है

वहीं कनाड़िया थाना पुलिस ने भी ब्राउन शुगर बेचने वाले 2 लोगों को पकड़ा जिनसे 32 ग्राम ब्राउन शुगर कीमत 10 लाख की बरामद की गई, इनसे ब्राउन शुगर खरीदने आए 4 ग्राहक भी गिरफ्तार कर लिए गए।कुल 152 ग्राम ब्राउन शुगर आज ओर कल में इंदौर पुलिस ने पकड़ी जिसकी कुल कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में  22 लाख रुपए है।

meena

This news is meena