मध्य प्रदेश में 15 और 16 अक्टूबर को  ‘पश्चिमी विक्षोभ’ मचा सकता है तहलका, इन जिलों में बारिश अलर्ट

Tuesday, Oct 14, 2025-10:48 PM (IST)

(मौसम अपडेट): वैसे तो मध्य प्रदेश से मानसून विदाई ले ही चुका है लेकिन  अगले 48 घंटों में पश्चमी विक्षोभ के चलते बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से रात के तापमान में लगातार गिरावट बनी हुई है।  मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से स्थिति बन रही है। दो दिन तक इसी तरह तापमान में कमी बनी रहेगी। कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है।

इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग का अनुमान है कि 15 और 16 अक्टूबर को प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में अंबर से पानी गिर सकता है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, सीहोर, सागर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम और बैतूल में बारिश की संभावना है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma