खेलते-खेलते ट्रैक्टर से गिरी 5 साल की मासूम, पहिए के नीचे दबने से मौत

Thursday, Mar 20, 2025-08:38 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर जिले के ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़गांव में एक 5 साल की मासूम की ट्रैक्टर से कुचलने के मामला सामने आया है। जहां उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जिसे डॉक्टरों ने चेकअप के बाद मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

●यह है पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, पहाड़गांव निवासी मोहन यादव ने बताया कि उसकी 5 वर्षीय भतीजी प्रीति यादव पिता रामचरण यादव अपने घर बाहर खड़े ट्रैक्टर पर बैठकर खेल रही थी, इसी दौरान ट्रैक्टर चालक ने खेत पर थ्रेसर ले जाने के लिए ट्रैक्टर स्टार्ट किया तो ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठी प्रीति नीचे गिर गई और ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आ गई और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। उसे गंभीर हालत में मोहन यादव व परिजन इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉ. राजेश मिश्रा ने उसका चेकअप पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहां पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा। वहीं अब इस घटना और मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है तो वहीं परिवार में मातम है और घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News