मादा भालू प्रभा ने दिया दो नन्हें बच्चों को जन्म, कमला नेहरू चिड़ियाघर में खुशी की लहर

Wednesday, Jan 08, 2025-02:46 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में नए मेहमानों का आगमन हुआ है। नए साल में मादा भालू प्रभा ने देर रात दो बच्चों को जन्म दिया है। बच्चों के जन्म के बाद से जहां चिड़ियाघर प्रबंधन में ख़ुशी की लहर है तो वही अब डाक्टरों की टीम इन भालुओं की देखरेख में भी जोत गई है दो बच्चों के जन्म के बाद इंदौर के चिड़ियाघर में भालुओं की संख्या में बढ़कर 6 हो गई है, जिसके बाद अब एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भालुओं के कुनबे को अन्य शहरों के चिड़ियाघरों में भेजा जाएगा।

PunjabKesari

चिड़ियाघर प्रभारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक़ भालू के दोनों ही बच्चे स्वस्थ हैं और अपनी मां की पीठ पर बैठकर आसपास का माहौल समझ रहे हैं। मादा भालू भी अपने दोनों बच्चों को नर भालुओं से दूर करने के लिए उन्हें अपनी पीठ पर बैठाकर घुमा रही है।

PunjabKesari

डॉक्टर उत्तम यादव ने बुधवार को बताया की नर भालु नए मेहमानों को एकदम से ग्रुप में शामिल नहीं करते हैं लिहाजा मादा भालू प्रभा लगातार अपने बच्चों की देखभाल कर रही है फिलहाल भालू के दोनों बच्चों के जेंडर अभी पता नहीं चले हैं क्योंकि बच्चों की सुरक्षा के चलते उनके पास जाना खतरनाक हो सकता है। आने वाले दिनों में बच्चों का जेंडर देखा जाएगा और एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत अन्य चिड़ियाघरों में इन्हें भेजा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News