Thailand की खूबसूरत युवती का MP के युवक पर आया दिल, हजारों किलोमीटर दूर आकर रचाई शादी!
Friday, Dec 05, 2025-06:15 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के समीप महू में एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ, जिसमें थाईलैंड की रहने वाली एक युवती ने भारतीय मूल के युवक से शादी रचाई। विवाह समारोह में बैंड-बाजे की धुन पर बारातियों ने जमकर नृत्य किया और इसके बाद हिंदू रीति-रिवाजों से दोनों एक-दूसरे के अटूट प्रेम बंधन में बंध गए।
दरअसल, भारतीय मूल के जयंत लंबे समय से थाईलैंड में अपना व्यवसाय संचालित कर रहे हैं। इसी दौरान उनकी मुलाकात नैन नाम की युवती से हुई, जो जयंत के अधीन काम करती थीं। धीरे-धीरे दोनों के बीच अच्छी बातचीत होने लगी और इसी बीच जयंत एक बार नैन को अपनी बहन की शादी में भारत लेकर आए तथा अपने परिवार से मिलवाया।
जयंत के परिवार को भी नैन काफी पसंद आई। लगभग दस वर्षों की दोस्ती के बाद जयंत ने नैन को जीवनसाथी बनाने का निर्णय लिया। नैन के माता-पिता से बातचीत कर कुंडली मिलवाई गई और आखिरकार महू स्थित निवास पर दोनों का विवाह संपन्न हुआ।
जयंत के परिवार के सदस्य इस विवाह से बेहद खुश हैं। वहीं, दुल्हन नैन को भी भारतीय संस्कृति और परंपराएं काफी पसंद आई हैं। भारतीय परिधान, हाथों में मेहंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर — नैन के लिए यह सब नया अनुभव था, लेकिन उन्हें यह परंपराएं बेहद अच्छी लगीं। नैन ने भारतीय संस्कृति की जमकर तारीफ भी की। फिलहाल पूरे महू में इस अनोखे विवाह की चर्चा हो रही है।

