Video: छतरपुर में बेची जा रही थी पुरानी व बासी मिठाईयां, नगरीय प्रशासन टीम ने करवाई नष्ट

5/2/2020 12:15:46 PM

छतरपुर(राजेश चौरसिया): कोरोना वायरस के चलते समूचा देश व प्रदेश लॉकडाउन के कारण घरों में बंद है शासन के निर्देशानुसार होटल, मिष्ठान भंडार, चाय, पान, इत्यादि दुकानों को जिला कलेक्टर के माध्यम से बंद किया गया हैं। लेकिन बावजूद इसके प्रशासन को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ मिष्ठान भंडार के संचालक लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए चोरी छिपे पुरानी मावा की मिठाईयां बेच रहे हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari

मामले की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन ने कार्रवाई करने के आदेश नगरीय प्रशासन को दिए। शहर के मिष्ठान भंडारों को नगरीय प्रशासन की टीम ने दुकान संचालको को बुलाकर मिष्ठान भंडार खुलवाए। जिसमें पाया गया कि कुछ मात्रा में पुरानी मिठाईयां दुकान में रखी हैं। जिसके बाद पुरानी मावा की मिठाइयों को नष्ट करवाया गया और संचालको को हिदायत दी गई कि मिष्ठान भंडार से किसी प्रकार की मिठाइयां न बेची जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News