खंडवा पहुंचे केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, राफेल व नोटबंदी पर की बड़ी टिप्पणी

11/10/2018 1:07:58 PM

खंडवा: भाजपा प्रत्याशी के चुनाव प्रचार व समर्थन में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु खंडवा पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत में सुरेश प्रभु ने राफेल और नोटबंदी पर बेबाकी से बात की। उन्होंने बोफोर्स और राफेल को अलग-अलग बताते हुए कहा कि बोफोर्स मामले में पर्याप्त सबूत हैं। हालांकि उन्होंने राफेल को सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा बताते हुए कहा कि इस पर कई बार जवाब दिया जा गया है। वहीं उन्होंने नोटबंदी से फायदे गिनाते हुए कहा कि नोटबंदी से जो धन आया हैं, उस से ही सरकार ने बड़ी योजनाएं शुरू की है,जिनमे आयुष्मान भारत जैसी योजना शामिल है।



केंद्रीय मंत्री से जब पत्रकारों ने पूछा कि कांग्रेस राफेल पर प्रधानमंत्री से जवाब मांगती है, लेकिन प्रधानमंत्री उन्हें जवाब क्यों नहीं देते? इस पर सुरेश प्रभु ने कहा कि वित्त मंत्री और आर्मी चीफ एयर फोर्स ने जवाब दिए हैं। एक तरफ कांग्रेस आरोप लगाती है कि, क्या बीजेपी के पास केवल नरेंद्र मोदी ही हैं? और जब राफेल पर इतने लोग जवाब दे रहे हैं, तो उन्हें केवल मोदी से जवाब चाहिए होता हैं। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल और बोफोर्स की तुलना नहीं हो सकती। बोफोर्स से जुड़े सारे दस्तावेज उपलब्ध थे, उसमे कोर्ट में केस भी चले। जबकि राफेल में ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा की सुरक्षा के मामले में किसी को राजनीति नहीं करनी चाहिए।
 

suman

This news is suman