मीटर लगाने के नाम पर मांगी 8 हजार की घूस, लोकायुक्त ने 7 हजार लेते ही धर दबोचा इंजीनियर-ऑपरेटर जोड़ी!
Thursday, Nov 13, 2025-11:14 PM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त की मुहिम लगातार जारी है। इसी कड़ी में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर वरुण दरबे और कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता गौरीशंकर यादव ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने नर्मदा नगर, आमखेड़ा रोड, गोरखपुर बस्ती में नया बिजली मीटर लगवाने के लिए आवेदन दिया था। इसके बदले विभाग के जूनियर इंजीनियर और ऑपरेटर ने 8 हजार रुपये की घूस की मांग की थी।
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई और तय रकम में से 7 हजार रुपये लेते ही दोनों आरोपी पकड़ लिए गए। मौके से घूस की राशि भी बरामद की गई।
लोकायुक्त एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के अभियान का हिस्सा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

