मंत्री जी का फोन आया और रुक गई 3 हजार बीघा जमीन से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, भारी संख्या में कर्मचारी और  60 जेसीबी मशीने थी तैयार

Thursday, Nov 13, 2025-09:09 PM (IST)

(गुना): गुना में मंत्री जी के एक फोन पर अतिक्रमण के खिलाफ हो रही कार्रवाई रुक गई। जी हां ये हैरान करने वाला मामला बमोरी इलाके से सामने आया है। दरअसल, वन विभाग की टीम बमोरी इलाके में सारेठा गांव गई थी, वन विभाग की जमीनों पर यहां कई सालों से अतिक्रमण है। कब्जे की पुष्टि होने पर 22 अक्टूबर को डीएफओ ने जमीन हटाने के लिए आदेश जारी किया था।

24 अक्टूबर को कार्रवाई तय की गई थी लेकिन इससे पहले कि अतिक्रमण हटाया जाता मंत्री जी के फोन ने कार्रवाई रुकवा दी। जानकारी के मुताबित अतिक्रमणकारियों ने स्थानीय नेताओं की मदद से केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बात करके मामले में मामले में दखल करने को कहा। लेकिन सिंधिया ने प्रशासनिक कार्रवाई का हवाला देते हुए दखल देने से मना कर दिया।  फिर सरकार के दूसरे मंत्री ने डीएफओ को फोन लगाकर कार्रवाई रोकने को कह दिया।

वन विभाग 3 हजार एकड़ जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार था, बड़े स्तर पर कर्मचारियों और 60 जेसीबी मशीनों की तैनाती हो चुकी थी। लेकिन मंत्री साहब ने डीएफओ को फोन किया और सब धरा का धरा रह गया। अतिक्रमण हटाने के लिए  अलग-अलग डिवीजन में बड़े स्तर पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई जा चुकी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma