कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार, मचा हड़ंकप
Tuesday, Jul 08, 2025-04:50 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर के विरोध में आज कांग्रेस का बड़ा आंदोलन न्याय सत्याग्रह है। इसमें शामिल होने जा रहे कांग्रेस विधायक आतिफ अकील के काफिले की एक कार का बैरसिया के पास सड़क हादसे का शिकार हो गई। हादसे में भोपाल के वार्ड 14 के पार्षद प्रतिनिधि मसूद अली सहित चार लोग घायल हुए हैं, जिनमें से फ़ैज़ान एहमद नामक व्यक्ति को गंभीर चोट आई हैं जिसके चलते उन्हें बैरसिया से भोपाल रेफर किया गया है।