घर के सामने चद्दर ओढ़कर सो रही महिला को रौंदते हुए निकल गई कार, CCTV में खौफनाक सीन कैद

Wednesday, Dec 03, 2025-10:34 PM (IST)

बुधनी(अमित शर्मा): बुधनी से एक दिल को दहलाने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल यहां पर घर के सामने सो रही   महिला पर कार चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। अपने घर के सामने सो रही महिला पर चढ़ाई गई कार का वीडियो देख लोगों को पैरों तले जमीन खिसक रही है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला के दोनों पैरों को रौंदते हुए कार निकल जाती है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी  वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक वृद्ध महिला सांवला बाई अकेली रहती है और  बुधनी के बार्ड क्रमांक 01 की निवासी है। लिहाजा इस घटना की काफी चर्चा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News