अगर साथ नहीं चली तो...छात्रा को स्कूल आते-जाते छेड़ता था फरहान, पिता भी देता था साथ, दोनों पर मामला दर्ज
Friday, Nov 28, 2025-02:38 PM (IST)
सीहोर (धर्मराज सिंह) : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के श्यामपुर थाने में छेड़छाड़ का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहां कक्षा 11वीं की एक 17 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि पिछले दो महीने से फरहान (पिता फईम) और अरहम (पिता मतिन) स्कूल आते-जाते वक्त उसका पीछा कर रहे थे।
आरोप है कि फरहान ने बुरी नीयत से छात्रा का हाथ पकड़ा और धमकी दी कि अगर वह उनके साथ नहीं गई, तो उसका स्कूल आना बंद करवा देंगे। घटना की गंभीरता तब और बढ़ गई जब छात्रा ने फरहान के पिता को रास्ते में रोककर शिकायत की, तो उन्होंने भी बेटे का ही पक्ष लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा 74, 351(3) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

