ब्लैकमेलिंग कर स्कूल टीचर का शोषण कर रहा था युवक, वीडियो वायरल करने की देता था धमकी

Thursday, May 01, 2025-03:50 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर की लसुड़िया पुलिस ने एक स्कूल टीचर की शिकायत पर राजगढ़ के रहने वाले युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग, शारीरिक शोषण सहित धर्मांतरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से युवती को फोटो वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर शोषण कर रहा था। यह मामला लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। 

एक स्कूल टीचर की शिकायत पर पुलिस ने राजगढ़ निवासी जीतराइल अंसारी को पकड़ा है। आरोपी पिछले तीन सालों से युवती को उसके फोटो वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण कर रहा था। 

PunjabKesariइस दौरान आरोपी ने पीड़ित युवती से मारपीट कर धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव बनाया था। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी जीतराइल अंसारी को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News