शिक्षक ने भाई की गोली मारकर की हत्या, गांव में फैली सनसनी

Wednesday, May 14, 2025-11:45 AM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के प्रकाश बम्होरी थाना क्षेत्र के प्रकाश बम्होरी गांव में मंगलवार की रात को दो चचेरे भाइयों के बीच आपसी कहासुनी में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है, इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा छा गया है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुमित सुमन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुच गए और घटना स्थल पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल व मृतक के पड़े खून को चिन्हित किया।

PunjabKesariघटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश बम्होरी निवासी प्रहलाद सिंह शासकीय शाला घटहरी में शिक्षक पद पर पदस्थ है और ओम प्रकाश उर्फ बड़े भैया के बीच आपसी कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि शिक्षक प्रहलाद सिंह ने घर में रखी अवैध पिस्टल से छोटे चचेरे भाई ओमप्रकाश सिंह  को सीने में गोली मार दी।

परिवार के सदस्य घायल ओमप्रकाश सिंह को इलाज के लिए महोबा ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतक ओमप्रकाश सिंह खेती- किसानी का काम करते थे। घटना के बाद से भय व दहशत का माहौल निर्मित हुआ है। वहीं हत्या को अंजाम देने वाला शिक्षक फरार हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News