इंदौर में टेलीग्राम एप पर टास्क पूरा करने के नाम पर बैंक मैनेजर से 15 लाख रुपए की ठगी..

2/28/2024 7:51:05 PM

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बैंक मैनेजर से सायबर ठगी का मामला सामने आया है। जिन्होंने टेलीग्राम पर टास्क पूरे करने के बाद लगभग 15 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट कर दिया। इन्वेस्टमेंट करने के बाद जब बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने मुनाफे की मांग की तो उन्हें ठगों ने पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत बैंक मैनेजर ने क्राइम ब्रांच से की है। अब क्राइम ब्रांच पूरे मामले में बारीकी से जांच करने में जुटी हुई है 

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया के मुताबिक दिल्ली , हिमाचल प्रदेश , राजस्थान जैसे शहरों से बैठकर ठग लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसको लेकर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी भी जारी की है कि किसी भी प्रकार का टेलीग्राम पर नौकरी दिलाने के नाम या फिर टास्क पूरा करने का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट कराया जाता है। वह इस प्रकार का पैसा ना दें और उसकी शिकायत क्राइम ब्रांच के हेल्पलाइन नंबर पर करें।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma