युवक ने की लिव-इन पार्टनर युवती की हत्या, नशे में दोस्त के आगे उगल दिया कत्ल का सच

Tuesday, Jul 01, 2025-10:47 AM (IST)

भोपाल। (इजहार खान): मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के बजरिया थाना क्षेत्र में गायत्री नगर, करारिया फार्म स्थित मकान नंबर 34 से एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर सचिन राजपूत नामक युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर रितिका सेन की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त वह नशे की हालत में था। हत्या के बाद आरोपी ने रितिका की लाश को चादर में लपेटकर कमरे में छोड़ दिया और मौके से फरार हो गया। 

PunjabKesariउसने घटना के बारे में अपने दोस्त को बताया जिसके बाद दोस्त ने पुलिस  को सूचना दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों पिछले कुछ समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत बरामद किए गए हैं, और पूरे मामले की गहन जांच जारी है। आरोपी राजपूत विदिशा के सिरोंज कस्बे का रहने वाला है। घटना 27 जून की बताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News