अफीम के पट्टे के लिए सगे भाई की हत्या, भाई और भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

Monday, Mar 31, 2025-11:37 PM (IST)

नीमच। (मूलचंद खींची): मध्य प्रदेश के नीमच जिले में अफीम पट्टे को लेकर एक व्यक्ति ने उसके पुत्र के साथ मिलकर बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने सोमवार को आरोपी पिता - पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मात्र 24 घंटे में नीमच सिटी थाना पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी। पूछताछ में पता चला कि उसकी मां के नाम पर अफीम का पट्टा है, अफीम के पट्टे पर वह अकेले खेती करे, इसके लिए बड़े भाई की हत्या कर दी। नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम बर्डिया जागीर में दिनांक 29 मार्च 2025 को सुबह 8 बजे एक किसान नागेश पिता भंवरलाल भील (45) का शव का खेत पर मिला था। मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। मृतक की पत्नी टम्माबाई ने हत्या की आशंका उसके देवर कमलेश और भतीजे विष्णु भील पर जताई थी। मृतक की मां नानीबाई के नाम से अफीम का पट्टा है, दोनों भाई उस पर खेती करते हैं। इसी अफीम के पट्टे को लेकर आए दिन दोनों भाईयों में विवाद होता रहता है, यही हत्या का कारण बना छोटा भाई कमलेश ने उसके पुत्र विष्णु के साथ मिलकर हत्या कर दी। 

पहले तो किया इंकार, जब सख्ती से पूछताछ हुई तो टूट गया आरोपी —

नीमच सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल ने बताया ‘आपरेशन नीमच आई‘ के माध्यम से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से घटना स्थल एवं उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा गया। आरोपी कमलेश से पूछताछ की गई लेकिन कमलेश ने पहले तो विवाद नहीं होना बताया, लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी कमलेश ने उसके बेटे विष्णु के साथ मिलकर नागेश की हत्या करना कबूल किया। दोनों में अफीम के पट्टे को लेकर विवाद हुआ था और फावड़े से उसकी हत्या कर दी। प्रकरण में दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा महज 24 घंटे के अन्दर हत्या की घटना का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मारपीट में प्रयोग की गई सामग्री को जब्त किया गया।

PunjabKesariपुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की पत्नी पर लगाए आरोप, उसके साथ की मारपीट —

आरोपियों ने ग्रामीणों और पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतक की पत्नी टम्माबाई पर हत्या के आरोप लगाए। टम्माबाई जब वह सुबह खेत पर पहुंची तो देवर कमलेश मिला। उसके पति नागेश खेत पर पड़ा हुआ था और चेहरे, सीर में खून निकल रहा था। जब टम्माबाई रो रही थी तो कमलेश ने बोला कि तैने मेरे भाई को मरवा दिया। उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई। गांव के ही सरपंच रघुवीर शर्मा ने बीच बचाव किया। गंभीर रूप से घायल टम्माबाई का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News