कान के टॉप्स और पैरों की चांदी'' बनी जान की दुश्मन — उज्जैन में खेत में बुजुर्ग की दराती से हत्या

Sunday, Oct 12, 2025-11:06 AM (IST)

उज्जैन। (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के सेवरखेड़ी गांव में शुक्रवार को एक 65 वर्षीय महिला बब्बू बाई की निर्मम हत्या कर दी गई। महिला रोज़ की तरह खेत पर मजदूरी करने गई थीं, लेकिन रात तक घर नहीं लौटीं। परिजनों ने नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, जिसके बाद शनिवार सुबह हत्या की सनसनीखेज़ सच्चाई सामने आई।

पुलिस को सूचना मिली कि गांव का ही युवक दीपक उर्फ मंगल सोने के टॉप्स बेचने की कोशिश कर रहा है। शक होने पर पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने अपने साथी दीपक उर्फ कृष्णपाल के साथ मिलकर महिला के जेवर लूटने के लिए हत्या की।

दोनों आरोपियों ने पहले लाठी से हमला किया, फिर दराते से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी और चांदी के कड़े (करीब एक किलो वजन) और सोने के टॉप्स लेकर फरार हो गए। शव को झाड़ियों में छिपा दिया गया।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और पहले भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुके हैं। पुलिस ने शनिवार शाम दोनों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News