महिदपुर में मां बनी जल्लाद: मानसिक तनाव में दो बेटियों की गला घोंटकर की हत्या
Saturday, Aug 16, 2025-10:41 AM (IST)

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे से शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। यहां पूजा नाम की महिला ने अपनी दो छोटी बेटियों – चार वर्षीय उमा और महज आठ महीने की अनिष्का – की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब पिता अशोक बंजारा घर लौटे। जानकारी के मुताबिक वारदात के समय महिला घर पर अकेली थी।
एसडीओपी सुनील वरकड़े ने बताया कि सबसे पहले महिला की जेठानी ने गांव के चौकीदार को इसकी सूचना दी और बाद में पुलिस को खबर दी गई। परिवार में कुल तीन बेटियां हैं – सात साल, चार साल और आठ महीने की। इनमें से दो छोटी बच्चियों की हत्या कर दी गई।
थाना प्रभारी एनबीएस परिहार ने कहा कि शुरुआती जांच में परिजनों ने महिला को मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया है। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आरोपी महिला को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।