खरगोन में दुकान में घुसकर लाखों रुपए की चोरी, कंप्यूटर से टाइप लैटर रख गया चोर

Monday, Apr 07, 2025-01:22 PM (IST)

खरगोन। (रामेश्वर बड़ोले): मध्य प्रदेश के खरगोन कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात ढाई लाख रूपये की अजीबो-गरीब चोरी की घटना को अज्ञात चोर ने अन्जाम दिया। चोरी की घटना करना चोर ने मजबूरी बताया। चोर ने चोरी के बाद एक पत्र कम्प्यूटर टाइपिंग करा हुआ छोड़ा। पत्र में लिखा कर्ज की मजबूरी के चलते चोरी की है। पत्र में चोर ने ये भी लिखा की में आपके आसपास मोहल्ले का ही रहने वाला हूं। तीन चार दिन पहले मैंने आपको रुपए गिनते हुए देखा था।

दुकान संचालक जुजर बोहरा को 6 महिने बाद रूपये लौटाने का आश्वासन भी दिया। दुकान के अन्दर रखे रुपए में से चोर आवश्यकतानुसार ढाई लाख रुपए ही लेकर गया। करीब 50 हजार रुपए छोडकर चला गया। जमींदार मोहल्ले में दुकान रॉयल फूड में प्याऊ के ऊपर से चोर ने घटना को अन्जाम दिया। 

PunjabKesariकोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना स्थल का मुआयना फॉरेंसिक टीम के साथ कर रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। आशंका व्यक्त की जा रही है की दुकान संचालक के किसी नजदीकी ने ही घटना को अन्जाम दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News