पुलिस चौकी से कुछ मीटर दूर चोरी, किराना दुकान की छत तोड़कर घुसे चोर लाखों रुपए किए पार
Wednesday, Apr 09, 2025-01:08 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में आने वाले धनपुरी थाना क्षेत्र में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है और पुलिस चौकी से कुछ मीटर की दूरी पर ही चोर लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दे गए। यह घटना गोल बाजार की है महेश उर्फ भोला राय की दुकान में यह चोरी हुई है। चोर किराना दुकान का सामान और नगदी चोरी करके ले गए हैं।
चोरी का पता बुधवार की सुबह चला जब पड़ोसियों ने दुकान की छत को टूटा हुआ देखा और दुकान के मालिक को सूचना दी गई ,जब महेश अंदर गए तो उन्होंने देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ था धनपुरी पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस चौकी से कुछ मीटर हुई चोरी की घटना के बाद पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।