रीवा सराफा चोरी: ग्राहक बनकर आई महिलाओं ने उड़ाए 4 पायल, CCTV ने किया खुलासा!
Sunday, Sep 28, 2025-02:41 PM (IST)

रीवा। (गोविंद सिंह): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सराफा दुकानदार सुखनंदन सोनी की दुकान पर दो महिलाएं ग्राहक बनकर आईं और बड़ी ही चालाकी से चार पायल पार कर गईं। मामला तब सामने आया जब दुकानदार ने गिनती में कमी देख सीसीटीवी कैमरा चेक किया। यह घटना रतहरा थाना क्षेत्र की कोष्ठा सराफा दुकान में हुई। दोपहर साढ़े तीन बजे आई महिलाओं ने दुकानदार के मौसेरे भाई से पायल दिखाने के बहाने चोरी की वारदात अंजाम दी।
डिजाइन पसंद नहीं आने का बहाना बनाकर महिलाएं फरार हो गईं। सीसीटीवी में वारदात स्पष्ट दिखाई देने पर पीड़ित ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह वही गिरोह है जो पहले भी जिले में सराफा दुकानदारों को निशाना बनाता रहा है। महिलाओं का यह चालाक गिरोह पकड़ में आने के बाद कुछ समय के लिए निष्क्रिय था, लेकिन अब फिर से सक्रिय हो गया है।