खाकी के साए में चोरी: चौकी के ठीक सामने से चोरों ने उड़ाई एएसआई की मोटरसाइकिल

Saturday, Sep 06, 2025-10:50 AM (IST)

शहडोल। जिले के केशवाही चौकी क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। चौकी के ठीक सामने खड़ी एएसआई रामेश्वर पांडे की मोटरसाइकिल को चोर बड़ी ही आसानी से ले उड़ा। इस घटना ने साफ कर दिया कि अब बदमाशों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एएसआई पांडे अपनी ड्यूटी में व्यस्त थे और उन्होंने चौकी के बाहर ही बाइक खड़ी की थी। तभी एक युवक मौके पर पहुंचा और बिना किसी डर के वाहन को स्टार्ट कर फरार हो गया। जब एएसआई बाहर आए तो गाड़ी गायब मिली। मामला तुरंत चौकी में गूंज उठा और देखते ही देखते पूरे थाने-कचहरी में खबर फैल गई।

पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी बाइक ले जाते हुए दिखाई दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर वाहन बरामद कर लिया।

वहीं, सूत्रों का कहना है कि उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर इसे दबाने की कोशिश की गई ताकि पुलिस की किरकिरी न हो। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर पुलिस पर तंज कसा। किसी ने कहा – “जब पुलिस चौकी के सामने खड़ी बाइक ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता अपनी सुरक्षा की उम्मीद किससे करे।” वहीं कुछ लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News