ट्रांसपोर्ट कारोबारी के गोदाम में छापेमारी, 35 क्विंटल पॉलीथिन बैग बरामद

6/22/2019 1:39:22 PM

कटनी (संजीव वर्मा): पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बावजूद कटनी में इसका व्यवसाय चरम पर जारी है। जब भी कोई इस बात की शिकायत करता है तो अधिकारी मात्र खानापूर्ति कर इतिश्री कर देते है। शुक्रवार को भी कलेक्टर को मिली शिकायत के आधार पर शहर के एक ट्रांसपोर्ट व्यवसायी के यहां छापा मार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अमानक स्तर की पॉलीथिन जब्त की गई।

दरअसल, कटनी के जालपा वार्ड स्थित मऊरानीपुर ट्रांसपोर्ट पर कलेक्टर शशिभूषण सिंह के आदेश पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, राजस्व व नगर निगम अमले के साथ पहुंचे। टीम के मौके पर पहुंचते ही हड़कंप की स्तिथि निर्मित हो गई। टीम ने मौके से 35 क्विंटल अमानक पॉलीथिन कैरी बैग जब्त की।



खास बात यह है कि शहर में अमानक स्तर के पॉलिथीन कैरी बैग के अवैध कारोबार की जानकारी नगर निगम सहित अन्य विभाग के अधिकारियों को भी थी लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ सब्जी दुकानदारों से चंद पॉलिथीन जब्त कर अपनी जेब गर्म करने में मस्त थे। हाल ही में कटनी कलेक्टर शशि भूषण सिंह को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने तत्काल एक टीम गठित की और कार्रवाई की। 

meena

This news is meena