रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में हड़कंप,अचानक हास्पिटल की छत से कूदने लगी युवती,अटक गई सबकी सांसें
Wednesday, Oct 08, 2025-06:36 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शाम करीब 4 बजे उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवती ने अस्पताल की छत से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती के इस कदम से वहां पर हड़कंप मच गया। छात्रा काफी हल्ला कर रही थी और अस्पताल में अफरी –तफरी मचा दी।
लेकन गनीमत रही कि समय रहते अस्पताल की महिला गार्ड ने उसे पकड़ लिया और नीचे सुरक्षित उतार लिया। इस तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। युवती अस्पताल की छत पर बैठी देखी जा सकती है। काफी लोग उसको पकड़कर नीचे लाए लेकिन वो हल्ला मचाती रही ।
फिलहाल युवती को अस्पताल प्रशासन ने अपनी निगरानी में लिया है और कूदने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। अचानक हुए इस कांड से कुछ समय के लिए हास्पिटल में माहौल काफी हलचल वाला रहा।