नवरात्रि में आस्था और नारी शक्ति का संगम, मां बमलेश्वरी के चरणों से शुरू हुई शक्ति संकल्प पदयात्रा
Sunday, Sep 21, 2025-07:32 PM (IST)

डोंगरगढ़ (देवेंद्र गोरले): क्वार नवरात्रि पर्व के सफल आयोजन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में 20 सितंबर को दुर्ग जिला पंचायत की अध्यक्ष सरस्वती बंजारे अपने पति सत्यप्रकाश बंजारे के साथ माँ बमलेश्वरी धाम, डोंगरगढ़ पहुँचीं। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रिंस कक्कड़ भी मौजूद रहे।
श्रद्धाभाव से सरस्वती बंजारे ने ‘शक्ति संकल्प पदयात्रा’ का पहला आमंत्रण कार्ड माँ बमलेश्वरी देवी के चरणों में अर्पित किया और यात्रा की सफलता, मंगलमयता तथा सुरक्षा की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘माँ बमलेश्वरी देवी की कृपा से शक्ति संकल्प पदयात्रा सफल होगी। यह यात्रा समाज में नारी शक्ति, आस्था और एकता का सशक्त संदेश लेकर आगे बढ़ेगी।’
कब शुरू होगी यात्रा....
24 सितंबर से प्रारंभ
स्थान: भिलाई जामुल स्थित दुर्गा मंदिर से शुरुआत
दूरी: लगभग 80 किलोमीटर
लक्ष्य: 25 सितंबर की सुबह डोंगरगढ़ पहुंचना
प्रतिभागी: 100 से अधिक महिलाएँ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु