बिजली के 3 खंभों को तोड़कर दूध से भरा कंटेनर पलटा, घरों में बही दूध की नदियां लेकिन बत्ती हो गई गुल

1/22/2022 3:36:42 PM

आगर मालवा (फहीम उद्दीन कुरेशी): आगर मालवा के कानड़ में देर रात अनियंत्रित होकर दूध से भरा कंटेनर बिजली के खंभों से टकराकर पलट गया, जिसके बाद हजारों लीटर दूध बहते हुए लोगों के घरों में घुस गया। वहीं बिजली के खंभें गिरने से लाइट चली गई और कानड़ कई घंटों अंधेरे में डूब गया।

दरअसल, घटना कानड़ में आगर मार्ग पर कानड़ के अंधे मोड़ पर शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1 बजे हुई। हजारों लीटर दूध से भरा कंटेनर आगर से निमरानी जा रहा था, तभी अनियंत्रित होकर पलट गया, घटना में 11 केवी लाइन और एलटी लाइन के तीन पोल उखड़ गए जिसकी वजह से कई घंटों से कानड़ अंधेरे में डूबा रहा।  

हादसे के बाद कंटेनर के चालक को पुलिस ने स्थानीय रहवासियों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला हालांकि चालक सुरक्षित है, कंटेनर पलटने के कारण हजारों लीटर दूध लोगों के घरों में घुस गया, यहां ऐसा लग रहा था मानों दूध की नदी बह रही हो।

meena

This news is Content Writer meena