रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिव्यांग युवक को जीआरपी आरक्षक ने बर्बरता से पीटा; वीडियो वायरल होते ही निलंबित
Wednesday, Dec 03, 2025-11:56 AM (IST)
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): नागदा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक शर्मनाक घटना सामने आई, जिसने रेलवे पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर एक दिव्यांग युवक को पीटते हुए जीआरपी नागदा के प्रधान आरक्षक मानसिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
एसी कोच में बैठे एक यात्री द्वारा रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में साफ़ नजर आता है कि दिव्यांग युवक प्लेटफॉर्म पर अपने बैग के साथ लेटा था। तभी प्रधान आरक्षक मानसिंह वहां पहुंचता है और युवक को पहले थप्पड़ मारता है, फिर लातों से बेरहमी से पीटता है। मारपीट के दौरान युवक रोते हुए प्लेटफॉर्म से दूर जाता दिखाई देता है।
वीडियो सामने आते ही रेलवे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आम जनता से लेकर सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा होने लगी। आरक्षक मानसिंह का दावा था कि दिव्यांग युवक नशे की हालत में यात्रियों से अपशब्द कह रहा था, इसलिए उसे हटाया गया। हालांकि वीडियो में दिख रही मारपीट ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जीआरपी एसपी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रधान आरक्षक मानसिंह को निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश भी वायरल हो गया, जिसमें यह उल्लेख है कि ड्यूटी के दौरान दिव्यांग व्यक्ति के साथ मारपीट कर आरक्षक ने न केवल घोर लापरवाही की बल्कि विभागीय अनुशासनहीनता भी दिखाई है। इस घटना से रेलवे पुलिस की छवि आम जनता में धूमिल हुई है।

