जवान बेटी को बेचने निकला बाप! रोती-बिलखती मां ने लगाई मदद की गुहार, पुलिस पर सुनवाई न करने के लगाए आरोप
Tuesday, Jan 20, 2026-04:50 PM (IST)
रीवा (गोविंद सिंह) : रीवा से एक हैरान कर देने वाला और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी पिता पर अपनी ही 18 वर्षीय बेटी को बेचने के आरोप लगे हैं। पीड़ित मां का आरोप है कि आरोपी पिता देर रात बेटी को लेकर घर से निकल गया और आज तक दोनों का कोई पता नहीं चला है। महिला न्याय के लिए थाने से लेकर एसपी और आईजी कार्यालय तक के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिल पाया है।
पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उसके पहले पति की मौत के बाद उसने आरोपी व्यक्ति से दूसरी शादी की थी। इस विवाह से कुल पांच बेटियां हैं। महिला का आरोप है कि करीब पांच साल पहले आरोपी ने उसकी एक बेटी को पहले ही बेच दिया था। उस वक्त भी उसने विरोध किया, लेकिन हालात और मजबूरी के चलते वह कुछ कर नहीं पाई।

अब 3 जनवरी की देर रात आरोपी अपनी 18 वर्षीय दूसरी बेटी को लेकर चुपचाप घर से निकल गया। महिला का कहना है कि उसे पूरा शक है कि आरोपी इस बेटी को भी बेचने के इरादे से ले गया है। घटना के बाद से मां और बेटी का कोई सुराग नहीं मिला है।
पूरा मामला गढ़ थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पीड़िता जब थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी बात सुनने के बजाय गाली-गलौज कर उसे भगा दिया। इसके बाद वह एसपी ऑफिस और आईजी कार्यालय के भी चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
अब सवाल यह है कि इतने गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस कार्रवाई से क्यों बच रही है? एक मां अपनी बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है और उसे केवल न्याय की उम्मीद है। देखना होगा कि प्रशासन इस संवेदनशील मामले में कब तक संज्ञान लेता है और पीड़िता को इंसाफ दिला पाता है।

