सरंपच की दंबगई, महिला तहसीलदार को तहसील कार्यालय जाकर जूता मारने की दी धमकी
Sunday, Nov 16, 2025-05:55 PM (IST)
(कटनी): कटनी से सरंपच की दंबगई का मामला सामने आया है। सरपंच पर महिला तहसीलदारको जूता मारने की धमकी दी गई है। जिले के स्लीमनाबाद तहसील न्यायालय में ग्राम सलैया फाटक सरपंच पर महिला तहसीलदार के साथ बहतमीजी करने का आरोप लगा है। सरपंच ने तहसीलदार को जूता मारने और देख लेने की धमकी दी।
तहसीलदार सारिका रावत ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा है कि सरपंच बसोरीलाल यादव ने अभद्रता की है। ग्राम सलैया फाटक में श्मशान की भूमि का सीमांकन करने दल बनाया गया था, मौके पर दल पहुंचा तो अनावेदक की पत्नी ने हाथ में जहर लेकर जहर खाने की धमकी दी ।
जिससे भूमि से अनावेदक को बेदखल करने की कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। मौके पर पुलिस प्रशासन भी नहीं था। इसके बाद सरपंच बसोरी लाल तहसील कार्यालय पहुंचा और कहा कि वो राजस्व विभाग का पुतला बनाकर जूता मारूंगा अब देखना तुम लोगों का क्या करता हूं। तहसीलदार सारिका रावत की शिकायत पर सरपंच बसोरी लाल यादव पर प्रकरण दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

