नए स्कूल में दाखिले के कुछ महीने बाद छात्रा का सुसाइड, सदमे में परिवार
Sunday, Aug 03, 2025-03:54 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह मामला अशोका गार्डन थाने के पीछे स्थित शेड इलाके का है। छात्रा के पिता मेहताब खान ने बताया कि शनिवार रात वे काम से घर लौटे तो उनकी बेटी जिक्रा खान (18) ने उन्हें खाना परोसा। इसके बाद उसने किराना का सामान खरीदने के लिए पैसे लिए और दुकान से लौटने के बाद कुछ देर परिवार के साथ समय बिताया। बाद में वह अपने कमरे में चली गई।
काफी समय तक बाहर न आने पर पिता ने आवाजें दीं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। खिड़की से झांकने पर उन्होंने देखा कि बेटी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकी हुई है। दरवाजा तोड़कर उसे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार, जिक्रा ने इस साल ही नए स्कूल में 10वीं कक्षा में एडमिशन लिया था। इससे पहले वह किसी अन्य स्कूल में पढ़ती थी। मेहताब खान ऑटो चलाते हैं जबकि उनकी पत्नी इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में काम करती हैं। जिक्रा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। 11 जुलाई को ही उसने अपना 18वां जन्मदिन मनाया था।
थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना वाले कमरे को सील कर एफएसएल टीम द्वारा जांच की जाएगी। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।