महाराणा प्रताप का भोपाल में बनेगा भव्य स्मारक, CM शिवराज ने किया शिलान्यास
Thursday, Sep 28, 2023-03:02 PM (IST)

भोपाल(विवान तिवारी): सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम रोड पर आयोजित “महाराणा प्रताप स्मारक” के शिलान्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सीएम ने कहा- चेतक पर चढ़ जिसने, भाले से दुश्मन संघारे थे। मातृभूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे। झुके नहीं वो मुगलों से, अनुबंधों को ठुकरा डाला, मातृभूमि की भक्ति का एक नया प्रतिमान बना डाला। ऐसे थे हमारे वीरता, शौर्य और पराक्रम के धनी वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी, उनके चरणों में नमन करता हूं।
सीएम शिवराज ने आगे कहा कि राजधानी में भव्य महाराणा प्रताप स्मारक की स्थापना की जाएगी। स्मार्ट सिटी क्षेत्र में साढ़े तीन एकड़ क्षेत्र में वीर पराक्रमी राजपूत शासक के नाम पर यह स्मारक विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम के मंच पर सीएम शिवराज के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, अरविंद भदौरिया, उषा ठाकुर भी मौजूद रही। इस कार्यक्रम में प्रदेश के राजपूत समाज के अनेक प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित महाराणा प्रताप स्मारक के स्वरूप को लेकर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान सीएम ने कहा कि यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं भावनात्मक कार्यक्रम है। मैं अपने हृदय की संपूर्ण श्रद्धा से इस प्रोजेक्ट को शुरू कर रहा हूं।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसी साल 22 मई को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर लाल परेड मैदान पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राजधानी में भव्य महाराणा प्रताप लोक बनाने की घोषणा की थी। साथ ही साथ मध्यप्रदेश के पाठ्यक्रम में महाराणा प्रताप की शूरता और वीरता की कहानियां पढ़ाए जाने का ऐलान भी किया था।