कांकेर में पुल की रेलिंग से टकराई तेज रफ्तार बस, हेल्पर की दर्दनाक मौत

Saturday, Jul 19, 2025-07:06 PM (IST)

कांकेर। (लीलाधर निर्मलकर): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस के हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।

PunjabKesariप्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। बस की रफ्तार काफी तेज थी और अचानक नियंत्रण खो देने से यह सीधा डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई। कई यात्री डर के मारे खिड़कियों से कूदकर बाहर निकले, जबकि कुछ लोग बस के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

घटना की सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, शुरुआती अनुमान के अनुसार बस की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खो देना दुर्घटना की वजह हो सकती है। बस को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। इस दर्दनाक हादसे से यात्रियों में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News