छतरपुर में दो घरों में लगी भीषण आग, किसान परिवार का बुरा हाल, आंखों के सामने बकरियां और भैंसों ने तोड़ा दम
Monday, Apr 28, 2025-04:00 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चंदला कस्बे के वार्ड नंबर 3 की एक कॉलोनी में विद्युत तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग ने दो घरों को जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में 7 बकरियां और एक गाय का बछड़ा जिंदा जल गया, जबकि लाखों रुपये का सामान नष्ट हो गया है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार, आग से भैरों सिंह और रघुबर अनुरागी के घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। घरों में रखा राशन, गेहूं, जौ, चना, भूसा, नकदी और जेवरात जलकर खाक हो चुका है। एक घर में करीब 3 लाख और दूसरे में 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है।
हादसे में रामकली नाम की महिला भी जख्मी हुई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जहां स्थानीय लोगों और पुलिस बल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।