लव मैरिज पर SP ऑफिस के सामने हुआ महाबवाल! गेट पर भिड़े दो परिवार!
Wednesday, Sep 24, 2025-05:26 PM (IST)

ग्वालियर( अंकुर जैन): ग्वालियर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एसपी ऑफिस के सामने भारी हंगामा हो गया। लव मैरिज को लेकर हुए बवाल में जमकर बवाल हुआ और कुछ देर के लिए अफरी तफरी मच गई।
सड़क पर जमकर कोहराम मचा और देखने वालों की भीड़ लग गई। एसपी ऑफिस गेट पर दो परिवार जमकर गुत्मगुत्था हो गए..दोनों परिवारों में जमकर हंगामा मचाया और माहौल के अशांत कर दिया। युवक और युवती के कोर्ट मैरिज के बाद मचे बवाल ने काफी देर तक क्षेत्र में घमासान मचा रहा। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाइश देकर मामले को किया शांत किया।