MP: बढ़ते अपराधों के दौर में पुलिस ने उठाया अहम कदम

6/10/2019 2:18:54 PM

ग्वालियर: एमपी में बढ़ रहे आपराधिक मामलों से जहां प्रदेश सहमा हुआ है, वहीं लोगों में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए ग्वालियर पुलिस ने एक अहम कदम उठाया है। ग्वालियर पुलिस महानिरीक्षक ने मॉर्निंग गश्त पॉलिसी बनाई है इसके तहत सोमवार को पुलिस ने मॉर्निंग साइकिल गश्त किया। 

 

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देश पर आज सुबह एडिशनल एसपी सतेन्द्र सिंह तोमर और सीएसपी गोस्वामी ने प्रातः साइकिल भ्रमण कर पुलिस टीम को समझाइश देकर रवाना किया। टीम में थाना प्रभारी पडाव अनिल भदौरिया के अलावा  पडाव्, कंपू और इन्द्ररगंज थाने के पुलिस शामिल रहे। पुलिसकर्मियो द्वारा लक्ष्मीबाई कॉलोनी, प्रेमनगर, रविनगर, खेड़ापति कॉलोनी, इटालियन गार्डन , फूलबाग आदि क्षेत्रो और पार्कों में भ्रमण कियाबीऔर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिया। मॉर्निंग साइकिल गश्त की खास बात ये रही कि पुलिस कर्मी सभी को good morning कहकर उनका अभिवादन कर रहे थे।

suman

This news is suman