MP पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी, डेढ़ माह में भारी मात्रा में जब्त किए अवैध हथियार

4/5/2019 1:20:50 PM

भोपाल: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी में अवैध हथियार,अवैध शराब व मादक पदार्थों की जब्ती और आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में 722 पिस्टल व बंदूक, 3483 अवैध हथियार और 1300 से ज्यादा कारतूस जब्त किए हैं।


 

4 करोड़ 91 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब भी जब्त
पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पुलिस ने लगभग 4 करोड़ 91 लाख रुपए कीमत की 214143 लीटर अवैध शराब भी जब्त की है। इसके अलावा पुलिस ने लगभग 6 करोड़ 58 लाख 56 हजार रुपए कीमत के अवैध मादक पदार्थ गांजा, स्मैक, डोडा चूरा, ब्राउन शुगर, अफीम, नशीली दवाइयां इत्यादि का जखीरा जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस प्रकार की आपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों में लिप्त 25 हजार 844 आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई है। साथ ही 32 हजार 919 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। 



पुलिस महानिदेशक विजय कुमार सिंह ने जीरो टोलरेंस’ के सिद्धांत के आधार पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की हिदायत दी है। 

suman

This news is suman