चलती ट्रेन रोककर पेशाब करने लगा लोको पायलट, वीडियो वायरल होते ही लगी कमेंट्स की झड़ी (video)
Saturday, Dec 13, 2025-07:37 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर) : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सोशल मीडिया पर एक ऐसा अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने यात्रियों को हैरत में डाल दिया है और लोगों को खूब प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया है। मामला ग्वालियर से गुना आ रही पैसेंजर ट्रेन का है, जहां कथित तौर पर ट्रेन के लोको पायलट ने अपनी प्राकृतिक पुकार को प्राथमिकता देते हुए चलती रेल लाइन पर ही ट्रेन रोक दी और सबके सामने लघुशंका करते हुए कैमरे में कैद हो गए। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार दोपहर करीब 11 से 11:30 बजे के बीच की है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोको पायलट महोदय ट्रेन के इंजन के ठीक सामने खड़े होकर लघुशंका कर रहे हैं, जबकि पीछे खड़ा उनका सह-पायलट इस दौरान बीच-बीच में हॉर्न बजा रहा है।
video....
यात्रियों का कहना है कि न कोई स्टेशन था, न कोई आउटर सिग्नल, फिर भी अचानक ट्रेन रुक गई। जब ट्रेन बिना किसी कारण के रुकती है, तो यात्रियों की नजरें इंजन से लेकर डिब्बों तक दौड़ने लगती हैं। ऐसे में जब एक यात्री ने देखा कि पायलट साहब ने ट्रेन रोककर लघुशंका फरमाना शुरू कर दिया है, तो वे चकित रह गए और फौरन इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
लोग इस घटना पर चुटीले कमेंट कर रहे हैं। किसी का कहना है कि जब नेचर कॉल हो, तो प्लेटफॉर्म कौन देखता है! तो कोई सवाल उठा रहा है कि क्या अब ट्रेन रोकने का यह भी एक नया टेक्निकल हॉल्ट शुरू हो गया है? फिलहाल, यह वीडियो वायरल हो रहा है और रेलवे विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। विभाग ने न इस मामले की पुष्टि की है और न ही खंडन जारी किया है।

