थाना प्रभारी और सरपंच पति के बीच बढ़ी तकरार ! थाने में बवाल...रेत माफिया को संरक्षण के देने आरोप

Monday, Nov 17, 2025-11:08 AM (IST)

पन्ना (टाइगर खान) : भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सतानन्द गौतम के भाई रामबाबू गौतम का विवाद अब तूल पड़ रहा है। बीती रात में भाजपा नेता के भाई रामबाबू गौतम के द्वारा धरमपुर थाना प्रभारी के खिलाफ सैकड़ों ग्रामीणों के साथ धरमपुर थाने का घेराव कर नारेबाजी की गई थी, एवं थाना प्रभारी पर अभद्र भाषा एवं गाली गलौज के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अब यह मामला तूल पकड़ रहा है, कल हुई घटना के मामले में थाना प्रभारी धरमपुर अनिल राजपूत ने रामबाबू गौतम के आरोप को गलत बताया है।

थाना प्रभारी ने कहा कि उन्होंने रामबाबू गौतम पर रेत चोरी की शिकायत की बात को लेकर समझाइश दी थी, वहीं कुछ लोग थाना प्रभारी के समर्थन में पन्ना पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे हैं और कल हुए थाने में हंगामे के विवाद को रेत उत्खनन का मामला बताया है।

वहीं भाजपा नेता के भाई ने रेत के किसी भी मामले से साफ इनकार किया है। रामबाबू गौतम का कहना है कि धरमपुर थाना प्रभारी सक्रिय दलालों के माध्यम से अवैध रेत की एंट्री वसूल करवाते हैं, जिसका विरोध करने वालों के खिलाफ थाना प्रभारी अपने पद की आड़ में लोगों को धमकियां देते हैं, मेरा किसी प्रकार रेत के अवैध उत्खनन में दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है। मेरे साथ थाना प्रभारी धरमपुर के द्वारा थाने में बुलाकर मुझे अपमानित एवं अपशब्द कहे गए जिसकी निष्पक्ष जांच होना चाहिए और थाना प्रभारी पर कार्रवाई होना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena