मकान को लेकर मुस्लिम और हिंदू परिवार के बीच भारी बवाल, जमकर पत्थरबाजी,थाने में दोनों पक्षों का हंगामा

Thursday, Dec 11, 2025-03:30 PM (IST)

रीवा (गोविंद सिंह): रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में देर रात पैसे के लेन-देन को लेकर दो परिवारों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। बवाल इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी होने लगी और भारी हंगामा मच गया।

PunjabKesari

ये परिवार मुस्लिम और गुप्ता परिवार के बीच हुआ है। विवाद इतना बढ़ा कि मामला जबरदस्त हिंसा में तब्दील हो गया।देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थरबाज़ी शुरू कर दी। झगड़े में दोनों तरफ से करीब दर्जनभर लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

PunjabKesari

घटना के बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंचकर घंटों हंगामा करते रहे। एक –दूसरे पर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करते रहे । पुलिस ने हालात काबू में करके  दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और क्षेत्र में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

पुलिस का कहना है कि कैलाश गुप्ता ने अनीश के पास अपना घर 1 लाख में गिरवी रखा था और उसी को लेकर विवाद हुआ था। थाना परिसर में हालांकि पुलिस का कहना है कि कोई मारमीट नहीं हुई है। वहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे को विवाद के लिए जिम्मेवार ठहराकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लिहाजा पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। हालांकि बिछिया थाना क्षेत्र में देर रात हुए बवाल से काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण रही।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News