दोस्ती और प्यार के लिए बना रहा था दबाव, इनकार किया तो युवती पर कर दिया चाकू से हमला

Friday, Jan 31, 2025-11:47 AM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों ने एक युवती पर चाकू से हमला कर दिया, यह मामला सांवेर से सामने आया है। आरोपी का नाम अमन शेख है, बताया जा रहा है कि आरोपी युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था। आरोपी युवक दोस्ती और प्यार करने के लिए दबाव बना रहा था। जबकि युवती उसे इनकार कर चुकी थी। युवती का नाम पायल बताया जा रहा है। आरोपी युवक और युवती दोनों 2020 से 2023 तक शासकीय कॉलेज सांवेर में साथ में पढ़े थे। 

पायल के परिजन अमन को पहले भी समझा चुके थे, लेकिन आरोपी लगातार युवती को परेशान कर रहा था। गुरुवार दोपहर युवती के घर के बाहर घात लगाकर बैठे अमन ने पायल पर चाकुओं से हमला कर दिया। पायल को गले और पेट में गंभीर चोट आईं है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके पर बैग छोड़कर भाग गया। घायल युवती के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अमन शेख को सांवेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News