आसामाजिक तत्वों की घटिया करतूत, खंडित की शहीद की प्रतिमा, ग्रामीणों में आक्रोश
Tuesday, Jan 13, 2026-07:57 PM (IST)
रायसेन (शिवलाल यादव) : मध्य प्रदेश रायसेन नगर देवरी मे स्थित ' शहीद प्रकाश गुप्ता स्टेडियम' में स्थापित शहीद प्रकाशचंद्र गुप्ता की प्रतिमा को अज्ञात आसामाजिक तत्वों द्वारा गुटखा थूक कर क्षतिग्रस्त किया गया। जिससे समस्त नगरवासियों मे आक्रोश व्याप्त है।

ग्रामीणों की मांग है कि दोषियों की जल्द ही पहचान कर गिरफ्तारी की जाए एवं ' राष्ट्रीय सम्मान का अपमान' की धाराओं के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाए। शासन प्रशासन द्वारा शहीद की प्रतिमा की सुरक्षा की व्यवस्था की मांग को लेकर समस्त नगरवासियों ने तहसीलदार ज्ञापन सौंपा। जिसमें शहीद की प्रतिमा को खंडित करने वाले आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

