ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस ने किया नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन, समकालीन भारतीय परिदृश्य में संवैधानिक मूल्य पर की चर्चा
Monday, Dec 22, 2025-07:40 PM (IST)
जबलपुर (विवेक तिवारी) : विधि के क्षेत्र में विद्यार्थियों को समग्र और विकसित ज्ञान प्रदान करने के लिए जबलपुर ने राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला आयोजित करके एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया। इस कार्यशाला में 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए जिससे विधि क्षेत्र के विद्यार्थियों को भविष्य में लीगल प्रोफेशन में आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण दिशा मिलेगी। इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन ज्ञान गंगा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, जबलपुर के तत्वावधान में किया गया। जहां “समकालीन भारतीय परिदृश्य में संवैधानिक मूल्य: न्यायिक सक्रियता, शासन व्यवस्था एवं उभरती चुनौतियां” विषय पर महामंथन किया गया। द्विदिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।

सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रशांत सिंह, महाधिवक्ता, मध्यप्रदेश शासन तथा प्रो. राजेश कुमार, कुलपति, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर ने गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संवैधानिक मूल्यों, विधि शिक्षा की भूमिका, न्यायिक सक्रियता एवं समकालीन चुनौतियों पर प्रकाश डाला।

सम्मेलन के समापन सत्र में माननीय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश संजय द्विवेदी ने प्रेरक उद्बोधन दिया इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आए विद्वानों द्वारा लगभग 50 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए तथा करीब 400 छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता के साथ तीन तकनीकी सत्रों में संवैधानिक एवं विधिक विषयों पर गहन एवं सार्थक विमर्श किया गया।

