Indore अग्निकांड: हादसा या साजिश? CCTV फुटेज में दिखा संदिग्ध, किसी ने जानबूझ कर जिंदा लोगों को जलाया!

5/7/2022 6:16:26 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के स्वर्ण बाग में हुए भीषण अग्निकांड में नया मोड़ सामने आया है। आग शॉर्ट सर्किट से नहीं बल्कि षड्यंत्र पूर्वक लगाई गई थी। अग्नि कांड की जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बिल्डिंग के अंदर दाखिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। थोड़ी देर बाद बिल्डिंग के बाहर निकलता है और आग की लपटें दिखाई देना शुरू हो जाती हैं।

पुलिस कमिश्नर कर सकते हैं खुलासा

पुलिस, आग की घटना का मुख्य आरोपी संदिग्ध युवक को मान रही है। फिलहाल पूरे अग्निकांड में इंदौर पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे युवक की संदिग्ध भूमिका पर थोड़ी देर में इंदौर पुलिस कमिश्नर खुलासा करेंगे। आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी या फिर युवक ने षड्यंत्र पूर्वक लगाई थी। आग लगने के बाद एक महिला का फोटो भी आया सामने है, जो फर्स्ट फ्लोर से रस्सी बांधकर नीचे उतरने का इंतजार कर रही है।

सीएम लेकर कई लोग जता चुके हैं दुख

इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर के साथ-साथ पहली व दूसरी मंजिल तक की आग की लपटें दिख रही है। भीषण अग्निकांड में 7 लोग जिंदा जल गए थे। जबकि 9 लोग गंभीर घायल हुए थे। सीएम से लेकर पीएमओ ने इस भीषण अग्निकांड पर गहरा दुख व्यक्त किया है।    

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh